रानीगंज।रानीगंज सामाजिक संस्था युवा उड़ान की तरफ से आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके सोनू बर्नावाल, आयुष भोलोटिया, संजय डालमिया,निवादिता दास सहित युवा उड़ान के तमाम सदस्य गण उपस्थित थे। इस बारे में युवा उड़ान सामाजिक संस्था के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि उनके संस्था की तरफ से लगातार सामाजिक कार्य किए जाते हैं आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था कि संस्था के सभी सदस्य एक साथ हो सके और एक दूसरे को होली की बधाई दे सके उन्होंने कहा कि युवा उड़ान की तरफ से लगातार सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक
करने की योजना है उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में युवा उड़ान की तरफ से कई कार्य करने की परियोजना है।
