कोलकाता ; उत्तर कोलकाता सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तापस रॉय के समर्थन में जोड़ासांको विधानसभा केंद्र के अंतर्गत जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी के समीप तालाब बाड़ी में कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया!
उत्तर कोलकाता भारतीय जनता पार्टी के जुझारू,कर्मठ उम्मीदवार तापस रॉय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अपने अनुभव को कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया !
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य सचिव दीपांजन गुहा,जिला अध्यक्ष तमोघना घोष,मीना देवी पुरोहित,किशन झवर,राजीव सिन्हा,देवाशीष पाइन,पार्थो चौधरी,प्रमोद सिंह,संजय मिश्रा, धर्मेंद्र साव,भानु प्रकाश मिश्रा, कामिनी तिवाड़ी,चित्रा पॉल, भोला सोनकर सहित सैंकड़ों भाजपा कर्मी उपस्थित थे!