कोलकाता। होली के अवसर पर श्री भूमि विकास मंच द्वारा होली उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इसमें पश्चिम बंगाल के दमकल मंत्री सुजित बोस, श्री भूमि विकास मंच के अध्यक्ष धर्मचंद भंडारी, चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद गोयल, समाज सेवी लक्ष्मण अग्रवाल आदि सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर की गई। फिर इस होली उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य जैसे राजस्थानी नृत्य, बंगाली नृत्य आदि प्रस्तुत की गई। इसमें शिव तांडव नृत्य देख कर उपस्थित सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए । इस कार्यक्रम को आयोजित करने में गोकुल मुरारका योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर चेयरमैन विजय डोकानिया ने कहा कि इस तरह का होली पर अद्भुत डांस देख दिल बाग बाग हो गया और डांस ग्रुप द्वारा दी गई प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही। यही वजह रही कि बारिश के होते हुए भी लोग इस को कार्यक्रम से जुड़े रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश काबरा, मनीष बाजोरिया, श्याम सुंदर शाह, नवीन पोद्दार, रामशरण ढोना, राजेश लोधा, आदर्श भट्ट , सचिन गुप्ता, अमित जिंदल, अनिल मंडेवाला , गिरधारी अग्रवाल, सुशील बियानी, दीपक अग्रवाल, विकास कोठारी, हरि नारायण राठी, संजय मोदी, सुनील सराफ, भावेश शर्मा, नारायण तोडी आदि ने भी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली और फिर सचिव कमल तोदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।