
बराबर ; विक्टोरिया पश्चिम कोलियरी (बलतोड़या), बराकर स्थित लोहिया विद्यापीठ में गरीबों के मसीहा एवं प्रखर समाजवादी नेता डॉo राम मनोहर लोहिया की 114वीं जयन्ती लोहिया विद्यापीठ समिति के अध्यक्ष डॉo मुरलीधर यादव की अध्यक्षता में मनाई गयी। लोहिया जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद समिति के उपाध्यक्ष श्री सुभाष कुमार सिंह ने लोहिया जी की जीवनी एवं उनके समाजवादी सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में उसकी आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने समाज में उत्पन्न असमानताओं को दूर करने के लिए लोहिया जी के पद चिह्नों पर अग्रसर होने की सलाह दी।
डाॅo मुरलीधर यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि समाज के दबे-कुचले एवं गरीब लोगों को अपनी स्थिति को बराबरी में ले जाने के लिए खुद को सामने लाना होगा।उन्होंने कहा कि समाज की शैक्षिक स्थिति अभी भी जरूरत से काफी नीचे है।इस दिशा में सरकार को काफी कुछ करना होगा । उन्होंनें कहा कि लोहिया विद्यापीठ समाज की शैक्षिक स्थिति को उच्च स्तर तक पहुँचाने की दिशा में सतत प्रयासरत है।
सभा को समिति के सचिव श्री मुरलीधर साव एवं सदस्य सर्वश्री राम जी यादव,जुगल किशोर ताँती एवं विधापीठ के वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा एवं मदन साव सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।
