
रानीगंज/ रोबिन सेन स्टेडियम में प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी मॉर्निंग वॉकर ग्रुप की ओर से होली उत्सव समारोह मनाई गई। इस अवसर पर संस्था की ओर से रानीगंजके पर प्रबुद्ध नागरिक समाजसेवी आर पी खेतान , ओमप्रकाश भुवालका , केपी सिंह को सम्मानित किया गया। श्री आर पी खेतान ने शुभकामना देते हुए कहा कि व्यायाम के साथ-साथ सामाजिक कार्य जिस रूप से कर रही है । ऐसा बहुत कम देखने को मिलती है। समाज के प्रत्येक पहलुओं पर इनकी निगाह होती है। यही वजह है कि रानीगंज शहर में इस संस्था का अपना सुनाम है। इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुति डफली के साथ विवेक बगेरिया ने प्रस्तुत किया। जिसमें पुरुषोत्तम गुप्ता, डॉ मनोज कुमार, ने भी अपना प्रस्तुति रखें। होली पर गाए जाने वाली भोजपुरी हिंदी राजस्थानी गीतों का भी प्रस्तुतिकी गई।
