
रानीगंज/आस्था का केंद्र श्री श्री सीताराम जी मंदिर में होली महोत्सव के अवसर पर फूलों की होली का आयोजन हुआ। श्वेता रुनझुन के द्वारा होली के कई भजनों की प्रस्तुति की गई पूरा वातावरण होलीमय बन गया। मंदिर के भक्त प्रदीप सराया ,विमल बाजोरिया, विमल छावछरिया , संजय बाजोरिया आदि सदस्यों ने बतलाया कि आस्था का केंद्र सीताराम जी मंदिर में होली के कार्यक्रम को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है जमकर फूलों की होली खेली गई है। महिलाओं ने अपने घरों से कान्हा लड्डू गोपाल को सजा कर कार्यक्रम को और भी शुशोभित कर दिया। मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने अपने घरों से सजाकर ले लड्डू गोपाल कान्हा को मंदिर में स्थापित किया।
