बराकर ; श्री श्याम परिवार,बराकर द्वारा बराकर स्टेशन हनुमान मंदिर से श्री श्याम एवं दादी मंदिर नियामतपुर तक की एक विशाल निशान यात्रा का दिनांक २० मार्च फागुन शुक्ला एकादशी को संपन्न हुई ।
ज्ञातव्य हो कि श्री श्याम परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष फागण के महीने में इस भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जाता है,जिसमें बराकर एवं आसपास के लोग बड़े उत्साह से सम्मिलित होकर बाबा श्याम के चरणों में अपनी अर्जी लगाने जाते हैं । इस बार लगभग ३०० यात्रियों ने यात्रा में भाग लिया । बराकर से लेकर श्याम मंदिर नियामतपुर तक लोग झूमते, गाते और नाचते हुए इस यात्रा में नजर आए । यात्रियों के हाथ में श्याम बाबा का एक निशान भी दिखा जिसे फागण महीने में बाबा के दरबार में चढ़ाने से सभी मनोकामना पूरी होने का एक लंबे समय से विश्वास रहा है ।
यात्रा को सफल बनाने में स्थानीय लोगों के अलावा श्याम परिवार के शंकर नियोगी,अजय राजगड़िया,शंकर शर्मा, कालु चौधरी ,पप्पू शर्मा एवं श्री श्याम बाल मंडल ,बराकर के तरफ से विनीत शर्मा, बिन्नु नियोगी इत्यादि मौजूद थे ।