रानीगंज में 20 लाख का सेंध मारी व्यवसाइयो में हडकंप

 

रानीगंज/ रानीगंज थाना के  जगन्नाथ गार्डन के , दमकल ऑफिस के पास   प्रतिष्ठित पाम  ऑयल के व्यवसाई उमेश काजोरिया के दफ्तर से अपराधियों ने सेंधमारी कर 20 लाख नगद लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारीगण घटनास्थल पर पहुंचकर  पुलिस  से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस घटनाक्रम को लेकर रानीगंज के व्यवसाईयों में  हरकंप मच गई है।  मालिक उमेश काजोरिया ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह जब परिवार के सदस्य मंदिर जाने के लिए घर से बाहर निकल रहे थे तो पता चला कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है ,इस पर उन्हें संदेह हुआ तो वह फौरन अपने घर से सटे अपने कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय में सारा सामान बिखरा पड़ा है और 20 लाख रुपए से ज्यादा नगद गायब है। उन्होंने कहा कि यह उनके व्यापार के पैसे थे ,जो उन्होंने अपने कार्यालय में रखे हुए थे।  अपराधी बीते रात छत के रास्ते अंदर घुस कर  घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने दफ्तर के विंडो को बड़े ही संयोजित तरीके से  काट कर घुसा था। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।   रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज केसरी, अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि आज सुबह वह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे थे तभी अचानक उनके पास उमेश काजोरिया का फोन आया और उन्होंने उनके कार्यालय में चोरी होने की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही वह उमेश काजोरिया के साथ रानीगंज थाने पहुंचे और वहां पर मौजूद अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उन्हों ने बताया कि रानीगंज थाने के अधिकारियों ने उनके साथ पूरा सहयोग किया और फौरन उनकी शिकायत दर्ज की । रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने प्रारंभिक पूछताछ और जांच शुरू कर दी।  भरोसा जताया  है कि उमेश काजोरिया के कार्यालय से जो चोरी हुई है वह सारी की सारी रकम बरामद हो जाएगी। हालांकि अब तक पुलिस को को इस घटना की कोई सुराग नहीं मिली है। दूसरी ओर व्यवसाई उमेश काजोरिया इस घटना को लेकर हताश है उन्होंने यह भी कहा कि मैं लुट गया। मैं बर्बाद हो गया। रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि यह व्यवसाईयों पर प्रहार है। यह मामला चोरी का नहीं है डाका  का है ।पहले से ही व्यवसाय परेशान है विशेष कर रानीगंज  के । रानीगंज गल्ला व्यवसाय के लिए पूरे पश्चिम बंगाल मेंअपना विशेष स्थान रखता था। आज जो स्थिति देखने को मिल रही बहुत ही मुश्किल दौर से व्यवसाई यहां व्यवथा कर रहे हैं। इस प्रकार की घटना ने बड़ी मुश्किल में हम लोगों को डाल दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना हैकि अपराधियों को हम लोग जल्द पकड़ लेंगे। बड़ी मुश्किल हो रही है कि एक भी सीसीटीवी कैमरा यहां कि नहीं चल रही है। सब अचल अवस्था में है। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने इस घटना को लेकर काफी चिंता व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के घटना को जिस प्रकार से अपराधियों ने अंजाम दिया है काफी गंभीर विषय है। पुलिस प्रशासन को इस घटना को अंजाम तक ले जाना होगा। उन्होंने इस घटना को पुलिसके आला अधिकारियों को भी दिए। रानीगंज थाना के प्रभारी विकास दत्त चंद दिनों पहले ही यहां का पदभार संभाला है। अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर चुनौती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?