
कोलकाता । लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322बी2 के वार्षिक सम्मेलन में वर्तमान जिला गवर्नर लायन कनक दुगड़ की अध्यक्षता में साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया । सम्मेलन में लायन विजय जोधानी को लायंस्टिक वर्ष 2024 – 25 के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित किया गया । वी डी जी 1 लायन स्वाति गोस्वामी का भी निर्वाचन हुआ । पहली बार डिस्ट्रिक्ट 322 बी 2 से इंटरनेशनल डायरेक्टर के पद के लिए पीडीजी राज कुमार जी अग्रवाल को नामांकित किया गया । नव निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय जोधानी ने आने वाले वर्ष के लिए अपने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की ।

लायन जोधानी ने कैबिनेट टीम में ऑनरेरी कमेटी चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, कैबिनेट सचिव रोशन ड्रोलिया, कोषाध्यक्ष संदीप जैन , पीआरओ चेतन जैन, लायन बी डी सुराना, सुप्रिया सिंह, मन मोहन बागड़ी, संगीता सेक्सरिया, सुरेश कोठारी, संतोष जैन, डीसी चिल्ड्रेन पार्क प्रेम अग्रवाल, पीडीजी के के पोद्दार, लायन आनंद जैन को मनोनीत किया । विजय जोधानी ने कहा पूरी टीम की घोषणा वो आने वाले दिनों में करेंगे । विजय जोधानी, वी डीजी 1 लायन स्वाति गोस्वामी ने समर्थन के लिए सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा वो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे तथा डिस्ट्रिक्ट को एक नये ऊँचाई पर लेकर जायेंगे ।
