
रानीगंज। लायंस क्लब रानीगंज की ओर से क्लिप लिप्स सर्जरी स्कैनिंग सिविर एस एम एस पाते सरिया कम्मेंयूनिटी हाल में आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से बनारस के चिकित्सक ऋषि कांत दुबे उपस्थित हुए। उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया।इस शिविर में संयोजन करता की ओर से अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि हमारे क्लब सेवा मूलक कार्यों पर आधारित है।
जरूरत के मुताबिक सेवा करना भी उद्देश्य है। सचिव वर्षा लोयल्का ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि इस वर्ष के इस शिविर में 43 बच्चोंका स्क्रीनिंग की गई एवं 22 बच्चों को बनारस में ऑपरेशन पद्धति द्वारा मुफ्त मे प्रदान की जाएगी। डॉक्टर ऋषि कांत ने बताया कि जन्म से ही इस प्रकार के बच्चों के अंदर कमियां देखी जाती है। जिसमें होठ ,नाक आदि में छिद्र अथवा कटा होता है जिसकी वजह से बच्चों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे बच्चों का चिकित्सा कर दी जाने से
बच्चों का जीवन शैली में सुख शांति आ जाती है। संयोजन करता की ओर से विमल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया और उपस्थित बच्चों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम लोगों को यह अवसर मिला जीवन में मानव का सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
