कुल्टी।आसनसोल नगर निगम के 55 नम्बर वार्ड अन्तर्गत कुमारपुर में त्रिदिवाशीय श्रीमद्भागवत अमृतवर्षा महोत्सवका आयोजन कुमारपुर युवक संघ द्वारा काली मंदिर मैदान में किया गया । जिसमे अचार्य श्री राघवेंद्र ठाकुर महाराज द्वारा भागवत पाठ प्रवचन किया गया। साथ ही गुरुवार की सुबह गोपालपूर से आरंभ किया गया जो की जो की प्रवचन स्थल में पहुंच बिधिवत पुजा अर्चना की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया द्वारा मंच का फीता काट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम श्री नोनिया को अयोजन समिती द्वारा चंदन का टीका, पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र दे कर समानित किया गया। आयोजक समिती द्वारा बताया गया की फागुन के चैत पक्ष में भगवत गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जो की तीन दिवशीय कार्यक्रम है ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नोनिया ने राधे राधे की जय कारा लगाते हुए कहा की यहां आकर काफी आनंदित महसूस हो रहा है। क्षेत्र में इस वर्ष प्रकार के भक्ती कार्यकर्म से पूरा समाज अंदनती ओर भक्तिमय हो गया। प्रभु यहां पहुंचे सभी लोगों को आनंद सुख स्मृधी दे । साथ उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी कार्यकम वह हर समय समिती के साथ हैं।
मौके पर उनके साथ बिनोद साव, मनोज प्रसाद, राहुल नोनिया इत्यादि उपस्थित रहे वही अयोजन समिती के रंजित बाउरी, बिबेक बाउरी, शिवम बाउरी, राहुल बाउरी, सूरज मिर्धा, सीखा बाउरी, आसा बाउरी, बुल्टी, अनीता बाउरी इत्यादि भक्त गण उपस्थित रहे।
