चिरकुंडा। चिरकुंडा के सोनारडंगाल स्थित रेलवे लाइन के समिप श्री श्री 108 दुख हरणी धाम शीतला शक्ति दुर्गा मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव भगवती जागरण का शुभारंभ बुधवार को 24 घंटे का अखंड संकीर्तन के साथ शुरू हुआ।
महोत्सव में दुर्गा मां का आलौकिक श्रृंगार किया गया व ज्योत जलाई गई व पूजा अर्चना की गई।पश्चिम बंगाल के किर्तन मंडली बिनोद मास्टर,सरवन पासवान,राजेन्द्र गोप,नरेश काती व दिनेश शर्मा द्वारा 24 घंटे का संकीर्तन शुरू किया गया।महोत्सव के प्रमुख दामोदर पाण्डेय व सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि गुरूवार को दुर्गा मां को छप्पन भोग लगाया जाएगा व संध्या में प बंगाल के कोलकता से आए भजन गायक पप्पु मिश्रा के अलावे अनिष सिंह,मुरली यादव व नित्या सिंह द्वारा भगवती का भजन गाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर करेगें।महोत्सव को सफल बनाने में दामोदर पाण्डेय,सुरेन्द्र पाण्डेय,हरिवंश पाण्डेय,सुकंश पाण्डेय,रमेश पाण्डेय,जयंती देवी,देवंती देवी,प्रियंका देवी आदि थे।
