जामुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोगों का खोया हुआ या चोरी हुई मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को जामुड़िया थाना मे बुलाकर उनके फोन सुपुर्द कर दिए गए।खोया फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। इस पहल के लिए लोगों ने जामुड़िया थाना को धन्यवाद दिया।इस दौरान 100 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किए गए। इस मौके पर उपस्थित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुबदास, एसीपी सेंट्रल बिमान कुमार मिर्घा और सीआई सुशांत चटर्जी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, एसआई मिहिर दे सहित श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल और चुरुलिया फाड़ी प्रभारी शीतल नाग ने सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी सेंट्रल ध्रुबदास ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की सभी शाखाएं पूरी तरह से सक्रिय होकर कार्य कर रही है जिसका परिणाम है कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी अपराधी को बक्छा नहीं जा रहा है। अपहरण की बारदात हो या लूट की बारदात हो पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। इसके अलावा युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने की उद्देश्य से जामुड़िया थाना क्षेत्र के 80 क्लबों को फुटबॉल वितरण किया गया, ताकि युवा पीढ़ी खेल में आगे बढ़कर राज्य एवं देश का मान सम्मान बढ़ाये। इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, पार्षद श्रावणी मंडल, बंदना रुइदास, पूर्व पार्षद राखी कर्मकार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव महेश कुमार सावड़िया, पश्चिम बर्दवान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय कुमार खैतान, चुरुलिया ग्राम पंचायत के प्रधान, प्रदीप मुखर्जी और चंद्रनाथ मुखर्जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर हरेराम सिंह ने पुलिस की तारीफ की और कहा कि पुलिस द्वारा काफी अच्छा काम किया जा रहा है। जिस तरह से चोरी हुई या खोए हुए मोबाइल वापस किए जा रहे हैं और आज 80 क्लबों को फुटबॉल प्रदान किया गया इससे यह साबित होता है कि पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर काम कर रही है बल्कि सामाजिक कार्य करके जनता के साथ पुलिस के संबंधों को सुधारने की दिशा में भी प्रयासरत है। वहीं इस संदर्भ में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया आज 100 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किए गए। उन्होंने कहा कि आज ज्यादातर मोबाइल वॉच है जो कहीं गिर गए थे या खो गए थे ऐसे मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस कर दिए गए। उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से फिरे पावा परियोजना के तहत इस तरह से खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल वापस किए जाते हैं। इसके साथ ही आज जामुड़िया पुलिस स्टेशन अंतर्गत जितने भी क्लब है सभी क्लबों को दो-दो करके फुटबॉल प्रदान किए गए।