कोलकाता, 11 मार्च । राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में पांच जनवरी को जहां एक तरफ संदेशखाली में तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमले हुए थे। दूसरी ओर बनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर के घर भी ईडी की टीम पर हमले के प्रयास हुए थे। हालांकि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को एक बार फिर शंकर आध्या के घर छापेमारी की। उन्होंने शंकर की पत्नी से वारदात वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज मांगा और पास ही में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल सेठ के घर भी सीबीआई की टीम गई।
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने शंकर और गोपाल दोनों के घरों पर नोटिस लगाकर वारदात वाले दिन का फुटेज मांगा है। हालांकि गोपाल सेठ ने साफ कर दिया है कि उनके पास वारदात वाले दिन का फुटेज नहीं है।
घर पर सीबीआई की नोटिस लगने के बाद मीडिया से बातचीत में गोपाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे का इंस्टालेशन ऐसा है कि 25 दिनों के बाद का कोई भी फुटेज नहीं रहता। वारदात को करीब तीन महीने होने को है। इसलिए अब उसका फुटेज उपलब्ध कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे पास होता तो मैं जरूर देता