रानीगंज। रेफरी एसोसिएशन रानीगंज का 18 वा वार्षिक समारोह का आयोजन सीयरसोल राज हाई स्कूल के सभागार में आयोजित हुई। इसमें प्रमुख रूप से वर्तमान परिपेक्ष में खेलकूद के प्रति खिलाड़ियों को जोड़ना, खेल के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं वर्तमान सोशल मीडिया , मोबाइल की वजह से होने वाली बच्चों पर प्रभाव दूर करना प्रमुख मुद्दा रहा। इस अवसर पर इस क्षेत्र के ब्योबृध खिलाड़ी एवं संगठन के संस्थापक सदस्य बादल चंद दे को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित की गई। सचिन शशांक शेखर कांजीलाल ने प्रतिवेदन देते हुए कहा की हमारी संस्था में जमुरिया अंडाल उखरा पांडेश्वर क्षेत्र के सदस्य हैं। इसके अलावे निकटवर्ती जिला बांकुरा के भी अनेकों सदस्य हमारे संस्था में है। हमारे संस्था में सदस्यों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है लेकिन हम लोगों का प्रयास होता है कि स्वस्थ समाज की रचना के लिए खेल विशेष महत्व रखता है। अध्यक्ष शशांक शेखर आचार्य ने कहा कि महामारी के दरमियान जिस प्रकार से खेलकूद प्रभावित हुआ था। उसे फिर से हम लोगों ने वापस लाने का प्रयास किया है लेकिन यह भी प्रयास है की निजी क्षेत्र में जो भी शिक्षण संस्थान खेलकूद की संस्थाएं हैं ।उन्हें भी अपने साथ जोड़ और एक नई आयाम दी जा सके। हम लोगों के संगठन सभी प्रकार के खेलकूद को संचालित करती है। इस अवसर पर लोक संगीत, कविता पाठ का आयोजन भी किया गया।
