
रानीगंज ; पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज, पश्चिम बर्धमान जिला की ओर आयोजित की जा रही कविता पाठ प्रतियोगिता श्रृंखला का दूसरा आयोजन रानीगंज के शिशुबगान इलाके के बरदही में हुआ। जिसमें आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं में भाग लिया। दो विभागों में बाट कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विभाग ‘क’ में कक्षा III से VIII तक एवं विभाग “ख” में कक्षा IX से ऊपर।विभाग ‘क’ प्रथम स्थान प्राप्त किया अमिशा गुप्ता, द्वितीय स्थान पर रही मेधाश बजाज, तृतीय स्थान पर रही, रोशनी पाण्डेय।
विभाग ‘ख’ प्रथम स्थान प्राप्त किया पूर्णिमा राय, द्वितीय स्थान पर रही सुप्रिया पांडे, तृतीय स्थान पर रही, मीरा कुमारी राम और परमिता अड्डी।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को श्री देवीदास बनर्जी , श्री मनीष बजाज, श्री राजकुमार रजक, श्री बिरजू यादव, शोएब आलम ने पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला।
