साल 2019 की लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवारों की लिस्ट काफी ग्लैमरस थी। इस बार भी ममता बनर्जी की पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कई ग्लैमरस चेहरों पर भरोसा किया है।
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। टीएमसी के उम्मीदवारों में दो क्रिकेटर और छह फिल्म स्टार शामिल हैं। एक तरफ जहां पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान सियासत की पिच पर अपनी पारी खेलने के लिए उतरेंगे तो वहीं दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। आइए एक नजर डालते हैं ममता के उन तुरुप के इक्कों पर जिन्हें टीएमसी ने इस बार चुनावी मैदान में उतारा है।
टीएमसी उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, बंगाली फिल्म स्टार रचना बनर्जी हुगली की सीट से चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और टीएमसी की मेगा फाइट होने वाली है क्योंकि यहां से बीजेपी ने एक बार फिर लॉकेट चटर्जी को टिकट दिया है, जो पिछली बार यहां से सांसद चुनकर लोकसभा पहुंची थीं। वहीं जादवपुर जैसे महत्वपूर्ण सीट पर मौजूदा सांसद मिमी चक्रवर्ती के बजाय ममता बनर्जी ने तृणमूल की युवा नेता और अभिनेत्री सयानी घोष पर भरोसा किया है।
यहां टीएमसी ने सभी 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, दीदी बोलीं-बंगाल दिखाएगा रास्ता; अधीर रंजन के खिलाफ भी मोर्चा
टीएमसी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो जून मालिया ने साल 2021 के विधानसभा चुनाव में मिदनापुर से चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस बार ममता बनर्जी की खासमखास मानी जाने वाली अभिनेत्री को सांसदी लड़ने का मौका दिया जा रहा है। जून मालिया मिदनापुर लोकसभा सीट से टीएमसी की उम्मीदवार हैं।
भले ही मिमी चक्रवर्ती या नुसरत जहां को उम्मीदवारों की सूची से बाहर रखा गया है लेकिन ममता बनर्जी के बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के नामी चेहरों को अपना सिपाही बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। टीएमसी ने घाटल लोकसभा सीट पर मास्टर प्लान तैयार करते हुए हजारों दिलों की धड़कन माने जाने वाले टॉलीवुड सुपरस्टार दीपक अधिकारी (देव) को उम्मीदवार बनाया है। देव के अलावा अभिनेत्री शताब्दी रॉय बीरभूम से तृणमूल की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वह पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं।
बिहारी बाबू लडेंगे आसनसोल से चुनाव
वहीं आसनसोल सीट जीतने के लिए टीएमसी ने मंझे हुए कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा को अपना तुरुप का इक्का बनाया है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल के उम्मीदवारों की सूची में युसूफ पठान जैसे भारतीय क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं। वह बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद बर्दवान दुर्गापुर में तृणमूल के स्टार उम्मीदवार हैं।
