प्रवीण खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाए जाने पर सुभाष अग्रवाल ने हर्ष जताया

आसनसोल। पश्चिम बंगाल के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी व कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष अग्रवाला ने बताया कि यह बहुत हर्ष और सौभाग्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। राजधानी दिल्ली में भाजपा ने सात में से पांच सीटों पर प्रत्याशीयो के नाम की घोषणा की है। ऐसे में चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया गया है। प्रवीण खंडेलवाल कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महासचिव है। इसके अलावा यह व्यापार और अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ भी है। चांदनी चौक के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जिसमें व्यापारियों के 100 से ज्यादा संगठन लोग पहुंचे थे। उम्मीद से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारियों की उपस्थिति ने भाजपा के इस फैसले को और दम दे दिया। खंडेलवाल यह कहकर आश्वस्त किया की जीत उनकी नहीं बल्की व्यापारियों की होनी है और नाम भी उनका नही उनके काम का होगा। इस अवसर पर कैट के दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग,कैट दिल्ली के अध्यक्ष विपिन आहूजा सहित तमाम निगम पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *