
आसनसोल ।आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर उन्होंने सांसद के रूप में पिछले दो वर्षो मे आसनसोल में क्या काम किया है इसका रिपोर्ट कार्ड पेश किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह आसनसोल आए थे तब वह बिहारी बाबू थे लेकिन आसनसोल में आकर यहां के लोगों का प्यार पाकर वह अब हिंदुस्तानी बाबू बन गए।शत्रुघ्न सिन्हा के इस प्रेसवार्ता बाद
पश्चिम बुर्दवान एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष दानिस अज़ीज़ ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर आसनसोल के तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर जबरदस्त आरोप लगाते हुए कहा कि आज शत्रुघ्न सिन्हा ने जो बातें कहीं वह सरासर झूठ है। दानिश अजीज का कहना कि शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह हर महीने में कम से कम दो बार कभी-कभी तीन बार चार बार भी आते हैं और आसनसोल लोकसभा केंद्र के हर विधानसभा क्षेत्र में जाते हैं वहां के लोगों से मिलते हैं उनके दुख दर्द दूर करने की कोशिश करते हैं जो कि सरासर गलत है।उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद उन्होंने संसद में आसनसोल का कोई मुद्दा नहीं उठाया। हमारे आसनसोल कोयलांचल मे अवैध कोयला के सम्बन्ध में या यहां की जो समस्याएं हैं, उनके सम्बन्ध में कभी कोई मुद्दा संसद में उठाया ही नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि आज शत्रुघ्न सिन्हा ने जो प्रेस वार्ता की उसमें भी उन्होंने सारे झूठे दावे किये हैं। वे अपने को बिहारी बाबू से अब हिंदुस्तानी बाबू बता रहे हैं। यह भी झूठा नारा है, अब तक के इतिहास में शत्रुघ्न सिन्हा से बड़ा झूठा कोई नहीं है। वे आसनसोल को पिकनिक स्पॉट समझ कर आते हैं और चले जाते हैं। उन्होंने आसनसोल की जनता से आवाहन किया कि वह सोचें कि क्या उन्हें फिल्मी सितारों को सांसद के रूप में देखना है या वह किसी ऐसे इंसान को चाहते हैं जो उनकी समस्याओं को लेकर संसद में आवाज़ उठाएं।
