

चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना परिसर के शिव मंदिर में महा शिवरात्री के उपलक्ष्य में गुरूवार की सुबह से अखण्ड हरि किर्तन का शुभारंभ हुआ।पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की किर्तन मंडली द्वारा हरि किर्तन किया जा रहा है।चिरकुंडा थाना के इंस्पेक्टर सह प्रभारी सुनिल कुमार सिंह व मंदिर के पुजारी बिनोद पाण्डेय ने बताया कि हरि किर्तन शुक्रवार की सुबह तक चलेगा व शिवरात्री की संध्या में रूद्राभिषेक किया जाएगा व पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा।शिवरात्रि को सफल बनाने में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह,एसआई लालजित उरांव,एएसआई फगुआ उरांव,सुरेश सिंह,सुशिल सिंह,बिरेन्द्र बाड़ा,बिरेस तिग्गा,शशि प्रभा सिन्हा आदि थे।
