
कोलकाता: वृहद बड़ाबाजार में हमेशा से अपने सेवाकार्यों के लिए वार्ड 42 के लोगों के दिलों में घर करनेवाले तृणमूल कांग्रेस पार्षद महेश शर्मा ने अपने अथक प्रयास से इस वार्ड को विकसित एवं आदर्श मॉडल वार्ड बनाने के संकल्प एवम लोगों से किए वादे को पूरा करते हुए कोलकाता नगर निगम के सहयोग से कॉटन स्ट्रीट यंग बॉयज क्लब और तुलापट्टी सर्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से बड़ाबाजार के सत्यनारायण पार्क (एसी मार्केट) के नजदीक स्थित पहले अत्याधुनिक नि:शुल्क महिला शौचालय का निर्माण किया। जिसका लोकार्पण बुधवार को महिला दिवस के एक दिन पहले माननीय सांसद श्री सुदीप बंदोपाध्याय ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। इस मौके पर पास में हीं शीतल जल की प्याऊ का भी उद्घाटन किया गया। इस सराहनीय कार्य को लेकर वार्ड की महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।


इस मौके पर सांसद श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि लंबे समय से बड़ाबाजार में रहनेवाले और यहां खरीददारी के लिए आनेवाली महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में एक अत्याधुनिक महिला शौचालय की काफी जरूरत थी। जिसपर पूर्व भाजपा की महिला पार्षद ने एक महिला होते हुए भी ध्यान न देकर इस समस्या को अनदेखा किया। अब यहां यह अत्याधुनिक महिला शौचालय महिलाओं के लिए काफी उपकारी होगा एवं भविष्य में और भी कई सेवाकार्य किए जायेंगे।इस मौके पर 10 महिलाओ को सिलाई मशीन दी गई एवं वार्ड के बूथ एजेंट एवं सक्रिय कार्यकर्ता स्वर्गीय बसंत शर्मा के परिवार को एक लाख का आर्थिक सहयोग दिया गया।

इधर, वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने कहा कि, बड़ाबाजार के लोगों ने इस वार्ड के विकास के लिए हीं उन्हें पार्षद के तौर पर चुना है, जनता से किए वादे को पूरा करते हुए यह महिला शौचालय यहां के लोगों को एक उपहार है। आगे भी अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने के लिए वह अपना प्रयास जारी रखेंगे।


इस मौके पर मंच पर सम्मानित अतिथियों में श्रीमती दुर्गा व्यास, रेहाना खातून,डॉक्टर सूरज बरडिया, दर्शना गर्ग, दीप्ति मोदी, विजयश्री रावत, डॉक्टर रेणु सिंह, रीता चौधरी, स्वर्णाली दे मिश्रा, अनिला खान मौजूद थीं।
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक गुप्ता, सुशील ओझा और संदीप गर्ग की गौरवान्वित उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती सरिता बेद, श्रीमती ज्योति शर्मा, गुडडू खान,श्रीमती नीतू दिक्षित, श्रीमती बबिता पांडे, श्रीमती ऋतु अग्रवाल, पीतांबर कामत,अभिषेक आसोपा, दीपक सोनकर, अनूप सिंह, रविंद्र सिंह, गौरव रेखी, सुनील दिक्षित, दीपक जोशी, मनोज मोतवाल, राजेश अग्रवाल, सोनू सुरोलिया, संजय सिंह, राजेश गुप्ता, चंदन वर्मा, राकेश सोनकर, ओम प्रकाश पुरोहित, वीरेंद्र केवट, गोरेलाल शर्मा सहित सभी सदस्य काफी सक्रिय थीं। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कमलेश सिखवाल ने किया।
