रानीगंज/ जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज कार्यालय में जीएसटी को लेकर चैम्बर के प्रांगन में एक जागरूक कैम्प का आयोजन किया गया। इस जागरूक कैम्प में उपस्थित सीए पढ़ाई करने वाले एवं जामुड़िया व्यवसाई को प्रोजेक्टर के माध्यम से जीएसटी को लेकर जागरूक किया गया ताकि सभी को जीएसटी की क्या प्रक्रिया है ओर उसे किस तरह से भुगतान किया जा सके ताकि आने वाले समय में किसी को इसे लेकर कोई भी परेशानी ना हो। इस मौके पर जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव महेश सवाड़िया ,दिलीप कुमार दास ,बिधु भुषण हिरा, साजीद महमूद, मानिक राय चौधरी ,अजय कुमार खेतान, सुचित्रो बैनर्जी ,संदीप खैतान, शंकर केसरी, महेश मेगोतिया के आलावा जामुड़िया के व्यवसायी उपस्थित रहे जानकारी देते हुए जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव महेश सवाड़िया ने बताया कि हमलोगो ने जीएसटी जागरूक कैम्प को लेकर बहुत को लेकर चैम्बर में इस तरह जागरूक कैम्प का आयोजन होना चाहिए । आसनसोल से जीएसटी के अधिकारी हमारे चैम्बर कार्यलय में पहुंचे ओर उन्होंने ने हमलोगो को जागरूक किया की किस तरह से जीएसटी फायल करनी चाहिए मेल केसे आपटेड होगी एवं मोबाइल फोन पर भी इसकी आपटेड कैसे होगी यही सभी चीजों पर चर्चा की गई है जिसे यहां पर आए हुए लोगों ने गंभीरता पूर्वक से सुना इस बारे में जमुरिया चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव महेश कुमार सांवरिया ने बताया कि जीएसटी को लागू हुए 8 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक बहुत से व्यापारियों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है या इसको वह समझ नहीं सके हैं ऐसे व्यापारियों के लिए आज का यह शिविर लगाया क्या जहां जीएसटी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी आए थे जिन्होंने लोगों को जीएसटी के बारे में बताया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए ताकि जीएसटी को लेकर उनके मन में जो भी संदेह है वह दूर हो जाए।