चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को वार्ड संख्या 1 से 21 तक के लाभुकों के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में नगर परिषद क्षेत्र के 50-59 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं एवं अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुषों का पेंशन से संबंधित कुल 59 आवेदन प्रपत्र संग्रहण किया गया है।शिविर में कार्यपालक सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,अशोक महतो,सिद्धार्थ प्रमाणिक,सुपरवाइजर चिनमय बनर्जी,अमर दास,बैजू साव,अनुप कुमार, आदि थे।