
रानीगंज। ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) संचालन श्री नीलाद्रि राय ने बुधवार ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नारायणकुड़ी हाईवाल माइनिंग परियोजना का दौरा किया। ग़ौरतलब है कि भारत सरकार के श्रम व रोज़गार मंत्रालय के सचिव व संयुक्त सचिव के आगामी 24 फ़रवरी को प्रस्तावित दौरे के मद्देनज़र निदेशक (तकनीकी) ने परियोजना स्थल पर पहुँचकर तैयारियों का जायज़ा लिया और कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अधिकारियों व मेसर्स गेनवेल के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिये।
