

सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हरि राय साहिब जी का 349 वा पावन प्रकाश उत्सव बहुला गुरुद्वारा में 22 फरवरी गुरुवार को मनाया जाएगा। प्रबंधकीय कमेटी के पदाधिकारी सरदार हरजीत सिंह वाधवा ने कहा कि प्रकाश उत्सव के अवसर पर टाटानगर से कीर्तनी जत्था जसपाल सिंह छाबड़ा एवं कथा वाचक ज्ञानी विक्रम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। 20 फरवरी से श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ हुआ था जिसका समापन 22 फरवरी गुरुवार को होगा एवं पावन प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। गुरु हरि राय साहब जी आध्यात्मिक व राष्ट्रवादी महापुरुष होने के साथ-साथ एक कुशल योद्धा थे सिखों के सैन्य भावना को प्रोत्साहित किया करते थे । प्राकृतिक चिकित्सा के प्रयोग को बढ़ावा दिए।
