कोलकाता । भागवताचार्य श्रीनिवास शर्मा श्रीजी के श्रीमुख से प्रेममय भक्ति मन्दिर, पीएस मैग्नम में शिव पुराण कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर हवन, रुद्राभिषेक एवम धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालु भक्तों ने पूजा – अर्चना की ।
व्यास पीठ से कथा मर्मज्ञ श्रीजी ने कहा भोले भंडारी को सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है, अपने नाम के अनुसार शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों को मनवाँछित फल देते हैं । कथा मर्मज्ञ श्रीजी ने श्रद्धालुओं से कहा धार्मिक आयोजनों में भक्ति भावना होनी जरूरी है । भक्तिमय वातावरण में शान्ति होती है, वहां देवी – देवताओं का निवास होता है । शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त होती है । मुकेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, रवि गोयल, श्रीबल्लभ दुजारी, विनोद तोषनीवाल ने सभी भक्तों का स्वागत किया । विनोद गोयल, राजेश गर्ग, समितेश अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश गाड़ोदिया, ओम प्रकाश तोसावड़, नारायण दास भट्टड, आलोक पोद्दार, संजीव बियानी, बरूण भानीरामका, राजेश अग्रवाल, संजय पृथानी, अशोक सोनी, सुनील सिंघानिया एवम पीएस मैग्नम के निवासियों ने आस्था, भक्ति भाव से व्यास पीठ का पूजन किया ।