रानीगंज : रानीगंज थाना नागरिक कमेटी की तरफ से रानीगंज थाने के प्रभारी सुदीप दास गुप्ता को विदाई दी गई सुदीप दास गुप्ता का तबादला हो गया है इसे देखते हुए रानीगंज थाना नागरिक कमेटी की तरफ से उनको विदाई दी गई।
इस मौके पर रानीगंज बोरो के चेयरमैन मुजमिल सहज़ादा, अरविन्द सिंघानिया,राजा बनर्जी,वार्ड पार्षद ज्योति सिंह,परसुन चक्रबती,समाजसेवी तापस तिवारी,दीपू गोप,आफताब जलाल,गुड्डू खान, बाप्पा बनर्जी,सुराजित बाउरी समेत सदस्यगण मौजूद थे।
इस दौरान रानीगंज थाना नागरिक कमेटी से जुड़े डॉ एस माझी ने बताया कि उनके पास शब्द नहीं है जिससे कि वह सुदीप दास गुप्ता के चले जाने को बयां कर सके वह न सिर्फ एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में पिछले दो सालों में रानीगंज में कानून व्यवस्था की स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार आया है उनके द्वारा जो सामाजिक कार्य किए गए वह भी एक इतिहास है उन्होंने कहा कि उन्होंने जिस तरह से बंगाल की धरोहर को आगे लाने के लिए बंगाल के विभिन्न पारंपरिक कलाओं को प्रोत्साहित किया उससे यहां के लोगों को काफी उत्साह मिला उन्होंने कहा कि उनका पूरा विश्वास है कि सुदीप दास गुप्ता भविष्य में भी इस तरह के काम करते रहेंगे और उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की की वह बहुत जल्द पदोन्नति पाकर वापस रानीगंज आएं।