रानीगंज। रानीगंज के टीडीबी कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय वार्षिक का कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इन कार्यक्रमों की शुरुआत 23 जनवरी से हुई है जो की 25 जनवरी तक चलेगी आज भी रानीगंज की टीडी कॉलेज में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए इसी बीच बुधवार को रानीगंज टीडीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आशीष कुमार दे को विदाई दी गई आपको बता दें कि डॉक्टर आशीष कुमार डी 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं, टीडीबी कॉलेज के छात्र परिषद के सादस्यों ने उनको विदाई दी गई। इस बारे में टीडीबी कॉलेज में छात्र परिषद के युवा नेता रेहान साकिब ने बताया कि 23 तारीख से वार्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं आज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशीष कुमार दे को विदाई दी गई उन्होंने कहा कि डॉक्टर दे के कार्यकाल में कॉलेज में व्यापक विकास हुआ है उन्होंने कहा कि उनके ही कार्यकाल में कॉलेज में हिंदी उर्दू भावनाओं का निर्माण किया गया इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएट भवन का निर्माण हुआ इतना ही नहीं कोलकाता विश्वविद्यालय के बाद रानीगंज की डिग्री कॉलेज में पीएचडी करने की सुविधा प्राप्त हुई उन्होंने कहा कि डॉक्टर आशीष कुमार दे सही मायने में डेवलपमेंट किंग है महेश बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आशीष कुमार दे ने बताया कि आज छात्र परिषद की तरफ से जिस तरह से उनका विदाई दी गई इससे वह अभीभुत है उन्होंने कहा कि आज उनको लगा कि उनका इतना लंबा कार्य जीवन सार्थक हो गया जब उनके अपने छात्रों द्वारा उनको इतना सम्मान प्रदान किया गया।