आसनसोल:सालानपुर थानान्तर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र स्थित श्री राधे काम्प्लेक्स में बने नए फ्लैट ब्लॉक सी में बिजली की आपूर्ति चोरी से करने की शिकायत डब्लूबीएसईडीसीएल के डीविजिनल मेनेजर से की गई है,लेकिन डीविजिनल मेनेजर के अनुस्थिति के कारण शिकायत पत्र उनके पीए को दी गई है और उन्होंने शिकायतकर्ता को गुरूवार को आने को कहा है। शिकायतकर्ता कृष्णादु दास ने बताया कि उन्होंने फ्लैट के प्रोमोटर रमेश कुमार पांडेय से करीब एक साल पहले फ्लैट खरीदी थी। फ्लैट खरीदते समय रमेश कुमार पांडेय ने कहा था कि फ्लैट में सभी सुविधा उपलब्ध है। लेकिन फ्लैट में आने के बाद मुझे पता चला कि फ्लैट अभी अधूरी है और फ्लैट में काफी काम होना है। इसे लेकर मैंने काफी बार रमेश कुमार पांडेय से शिकायत की, लेकिन वह मेरी बात को टालते रहें। जिसे लेकर मजबूरन मुझे इसकी शिकायत आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त्यालय के डीसी हेड क्वाटर के साथ डब्लूबीएसईडीसीएल के डिविजनल मेनेजर को करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत ऑनलाइन भी की गई है और इसके साथ कंजूमर कोर्ट में भी मामला करेंगे। वहीँ शिकायत होने के महज कुछ घंटों में ही रूपनारायणपुर बिजली विभाग के अधिकारी फ्लैट में पहुंचकर बिजली काट दी है सूत्र के हवाले से खबर बताई जा रही है इस खेल में बिजली विभाग कुछ अधिकारी के साथ प्रमोटर का सांठगांठ है। इस पर डीविजिनल मेनेजर के अनुस्थिति के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी है। वही प्रमोटर रमेश कुमार पांडे से बात करने पर उन्होने कहा की बिजलि विभाग के आदमी आए थे जांच कर रहें है अभि कुछ नहि बोल पाएंगे इस विषय में कल बोल पाएंगे। यहां पर किसी भी तरह की कोई भी अनलीगल कार्य नहीं किया जा रहा है यह सब बदनाम किया जा रहा है।