कोलकाता ; अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश के साथ-साथ बड़ाबाजार में भी काफी उत्साह का माहौल था। सोमवार को बड़ाबाजार क्षेत्र भगवा झंडों से पट गए थे।
इसी क्रम में “मैं नहीं हम” की ओर से आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का आयोजन मुक्ताराम रामबाबू स्ट्रीट मैं किया गया भगवान राम सीता के गीत के साथ ही पूरे बड़ाबाजार अंचल को भक्ति में सराबोर कर दिया
देश की प्रसिद्ध भजन गायिका ममता जोशी के साथ सबरी प्रसंग, राम का राज्याभिषेक,नृत्य नाटिका और महादेव भस्म आरती करते हुए कलाकारों ने दशकों को मंत्रमुग्ध कर दिया!
संस्था के सचिव राजीव सिन्हा ने बताया की 40 फीट ऊंची प्रभु राम की प्रतिमा के नीचे आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों लोगों को के बीच श्री रामचरितमानस पुस्तिका के साथ-साथ भगवान श्री राम की प्रतिमा वितरित की गई ! साथ ही लगभग पांच हजार लोगों ने भोग प्रसाद का आनंद उठाया!