चिरकुंडा: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चिरकुंडा क्षेत्र में गुरूवार से सूर्योदय सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्रीराम प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया।समिति के अध्यक्ष श्याम गाडिया ने बताया कि 21 जनवरी तक प्रत्येक दिन सुबह 7.40 से 8.40 तक श्री राम प्रभात फेरी निकाली जाएगी।समिति के सदस्य अलग-अलग मोहल्ले में जाकर प्रत्येक दिन सियाराम जय राम जय जय राम की प्रभात फेरी करेगें।गुरूवार को प्रभात फेरी चिरकुंडा शहीद चौक से तालडांगा रेलवे फाटक, हरियाणा कॉलोनी व गांजा गली तक गया।प्रभात फेरी में समिति के श्याम गाडिया,रवि गढ्याण,टोनी माधोगड़िया,रवि निगानिया ,मिंटू शर्मा,रोहित खरकिया,प्रणव गढ्याण,आदर्श गढयाण,दिपक शर्मा, पवन अग्रवाल आदि थे।