रानीगंज/ बरनपुर के त्रिवेणी मैदान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। अमृतसर दरबार साहिब से आए रागी जत्था करनजीत सिंह ने गुरु की वाणी कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत कर संगतो को निहाल किया। इस अवसर पर पंजाब से आए कथा वाचक गुरप्रीत सिंह ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। भारी संख्या में सिख श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से उपस्थित हुए थे। गणमान्य अतिथियों को मुख्य आयोजक सुरेंद्र सिंह अतू ने शाल पहना कर उन्हें सम्मानित किया। गुरु का लंगर का आयोजन हुआ। इस मौके पर नगर कीर्तन निकाला गया। पांच प्यारों की अगवाई में नगर कीर्तन एवं शोभायात्रा निकाली गई विभिन्न तरह के बैंड बाजा के साथ एवं कीर्तनी जत्था एवं स्त्री सत्संग द्वारा गुरु की वाणी कीर्तन करते-करते पूरे शहर की परिक्रमा सिख संगत ने किया । इस अवसर पर बरनपुर गुरुद्वारा के पदाधिकारी में गुरचरण सिंह, प्रताप सिंह, हरदयाल सिंह, जसवंत सिंह सोखी, जसविंदर सिंह, मलकीत सिंह, कश्मीर सिंह, कुलवंत सिंह ,कश्मीरा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।