चिरकुंडा। कुमारधुबी स्टेशन के पूरब दिशा स्थित रेलवे क्रॉसिंग(फाटक) के समीप आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण को लेकर आसनसोल रेल मंडल के अधिकारी,डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर व ईसीएल अधिकारी का संयुक्त प्रारंभिक सर्वे का काम बुधवार को किया गया । जानकारी के अनुसार फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के बाद गुड्स ट्रेन के आवाजाही में बढोत्तरी को देखते हुए सर्वे किया जा रहा है। जिस स्थान पर आरओबी का निर्माण किया जाना है वहां रेलवे व ईसीएल की जमीन है इसलिए सर्वे में इसीएल के सर्वे विभाग के अधिकारी को शामिल किया गया । सर्वे के दौरान फ्रेट कॉरिडोर के अमिताभ चटर्जी, आसनसोल रेल मंडल के अरशद नियाज, आईओडब्लू शिव कुमार व ईसीएल के अधिकारी शामिल थे । सर्वे में शामिल अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं दिखे लेकिन इतना कहा कि संभावित आरओबी निर्माण को लेकर प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है ।