रानीगंज/लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा की तरफ से लायंस आई हॉस्पिटल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के कर्मचारियों को ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए। गरिमा की पदाधिकारी प्रीति खेतान ने कहा कि शीतकाल के मौसम में कर्मचारियों को ऊनी जैकेट दिए गए हैं। शीतकाल का कहर से लोगों को बचाना काफी जरूरी है। इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी राजेश जिंदल ने कहा कि महिला विंग गरिमा की तरफ से निरंतर सेवा के काम किये जा रहे हैं। महिला विंग की सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर सेवा के काम कर रही हैं जरूरतमंदों की मदद करने में काफी आगे हैं। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।