कोलकाता। ऱाष्ट्रीय युवा दिवस और सप्ताह के अवसर पर नार्थ कोलकाता जनहित संकल्प के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया। नार्थ कोलकाता जनहित संकल्प के अध्यक्ष जशवंत सिंह ने कहा कि सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम के अंतिम दिन गिरीश पार्क में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर गिरीश पार्क व जोड़ा बागान थाने का भी सराहनीय सहयोग मिला। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक कमल कांत हांसदा ने किया। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यह कार्यक्रम महानगर के विभिन्न स्थानों टेंगरा, राजाबाजार काशीपुर, गिरीशपार्क, नारकेलडांगा, बेलियाघाट आदि स्थानों पर आयोजित किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र मिश्रा, सुनील सिंह, शिव सिंह के अलावा संस्था के समस्त कार्य कर्ताओ की भूमिका सराहनीय रही।