रानीगंज। रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मैदान में कोल फील्ड ट्रेड एक्सपो की शुरुआत हुई। राज्य के मंत्री मलय घटक ने इस ट्रेड एक्सपो का उद्घाटन किया इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी भी विशेष रूप से मौजूद थे इनके अलावा विशिष्ट उद्योगपति पवन गुटगुटिया आरपी खेतान रोहित खेतान सचिन राय सहित तमाम विशिष्ट लोग मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने कहा कि आज से कोल फील्ड ट्रेड एक्सपो की शुरुआत हुई उन्होंने कहा कि इस ट्रेड एक्सपो को करने का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वह अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंचा सकें उन्होंने कहा कि यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं जहां पर घरेलू उत्पाद से लेकर मोटरसाइकिल बैटरी से चलने वाली स्कूटी आदि के स्टाल लगाए उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी व्यापारी अपना स्टॉल लगाएंगे उनको अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक अच्छा मंच मिलेगा उन्होंने बताया कि मंत्री मलय घटक ने आज इस ट्रेड एक्स्पों का उद्घाटन किया।