गंगासागर तीर्थयात्रियों की 82 वर्षों से निरंतर सेवा कर रही “श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति”

 

श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति 82 वर्षो से लगातार गंगा सागर तीर्थयात्रियों की सेवा करती आ रही है। जोड़ासांकू के लोकप्रिय विधायक एवं समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के दिशानुसार कार्य किया जा रहा है। पिछले दो दिनों में 2000 कम्बल वितरण किया गया। गंगा सागर यात्रियों को निःशुल्क भोजन, नास्ता, चाय-बिस्कुट, विश्रामगार, प्राथमिक चिकित्सा दिया जा रहा है। समिति के प्रधान सचिव बिमल दीवान ने बताया 14-01-2024 को भोजन के अलावा चूड़ा-गुड़ एवं कपड़ो का वितरण श्री पंकज सिंह (मित्र मंडल) द्वारा किया जायेगा।
मेला संयोजक एवं उप-सचिव सुभाष सांवलदावाला और पवन बंसल ने बताया 15-01-2024 को भोजन के साथ-साथ जायकेदार खिचड़ी एवं ब्रेड भी दिया जायेगा। मेला चेयरमेन एवं मार्गदर्शक राजकुमार बोथरा ने मंत्री जनाब फिरहाद हाकिम एवं मंत्री श्रीमती चंद्रिमा भट्टाचार्य का स्वागत किया। जनाब फिरहाद हाकिम ने केम्प के प्राथमिक चिकित्सा की सुव्यस्था को देख बड़े प्रसन्न हुए एवं समिति की काफी तारीफ की साथ ही मंत्री श्रीमती चंद्रिमा भट्टाचार्य जी कम्बल वितरण किया एवं भोजन वितरण कार्यक्रम का निरिक्षण कर समिति की काफी सराहना की। राजकुमार बोथरा की देख रेख में मेला कार्य सुचारु रूप से चलाया जा रहा है। इसमें उपस्थित श्री महेश मित्तल, गिरधारी अग्रवाल, दुर्शीचंद अग्रवाल,l उमाशंकर जोशी, मनीष धानुका, जय प्रकाश गुप्ता, संजय अग्रवाल-2,, विनय सोंथालिया, सुभाष चंद गोयनका, आदित्य तुल्शियान, बनवारीलाल गुप्ता, सुनील सांवलदावाला, मनोज चौधरी, राजकुमार टिबड़ेवाल, आनंद दीवान, महाबीर नारनोली, कमल विजयवर्गी, सुशिल जोशी, विनोद अग्रवाल, महेश पचलंगिया, राहुल दीवान, संतोष सांवलदेवाला इत्यादि कार्यकर्ताओ के सहयोग बहुत ही सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?