चिरकुंडा।स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा में शुक्रवार को वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, डा विश्वनाथ पांडे,प्राचार्य संजीव साव व निदेशक विवेक सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रजलित कर किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य सरस्वती बंदना से की गई इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न त्योहार विशेष पोंगल,दिवाली,कालीपुजा,भाईदूज,छठ पूजा पर नृत्य एवं ड्रामा प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।खेलकुद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरअल चैंपियन रहा।
खेल को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक गण प्रेमा,चंदन,रामजय,अभय,श्रेया, उज्ज्वला,निषात,दीप्ति,नीलाक्षी, शशिभूषण,पृथा,पौलमी,अंकिता सुकन्या,नीलेश,एंड्रयू का महत्वपूर्ण योगदान रहा वहीं कार्यक्रम का संचालन एहतेशाम कर,देवंती व सिल्वी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उपप्राचार्य सुभाषित कर ने किया।सफल बच्चों को चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया।मौके पर स्कूल के प्राचार्य संजिव कुमार साव,निदेशक विवेक सिंह,निवर्तमान पार्षद प्रदीप गोराई, अभिषेक दास आदि थे।