आसनसोल। आसनसोल शिल्पांचल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समाजवादी नेता नंद बिहारी यादव आज चीनाकुड़ी कोलियरी के शीतलपुर परिक्षेत्र में ठेकेदार काशीनाथ यादव के मकान के संसर्ग में ही भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा भाजपा नेता के इसारे पर जबरन निर्माण करने के प्रतिवाद में पीड़ित ठेकेदार से मिलने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि पीड़ित ठेकेदार के पक्ष में कल ही कुल्टी विधानसभा के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी एवं तृणमूल कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड जाम किए थे और रोड जाम के बाद कुल्टी थाना द्वारा मध्यस्था करके रोड जाम हटाया गया तथा अवैध निर्माण को पुलिस ने रोक दिया और इस घटना के बाद आज श्री यादव पीड़ित ठेकेदार से मिलने उनके घर पहुंचे श्री यादव ने पीड़ित ठेकेदार से मिलने के बाद उन्होंने भाजपा के नेताओं को निशाने पर लेटे हुए उन्हें दायरे में रहने की हिदायत दी.श्री यादव ने कहा कि भाजपा नेता होश में रहे और अपने गुंडागर्दी से बजा जाए क्योंकि यह उत्तर प्रदेश नहीं या पश्चिम बंगाल है यहां उनकी भगवाधारी मनुवादी सरकार नहीं है यहां वह अपने दायरे से अगर बाहर होंगे और जबरन किसी का मकान दखल करेंगे जबरन निर्माण करेंगे तो उनके भाषा में ही उन्हें जवाब देना राजद के लोग जानते हैं उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहां की भाजपा के नेता दोहरे चरित्र और दो मुंह होते हैं और भ्रष्टाचार की बात करते हैं और उनकी पूरी दिल्ली की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और जनता को गुमराह कर डरा कर धमका कर समाज में राजनीतिक स्थापित करते हैं श्री यादव ने उन्हें नसीहत दिया कि अगर आसनसोल सिलपंचल में भाजपा के नेता गुंडागर्दी करने का प्रयास करेंगे तुमको मुंह तोड़ जवाब देंगे और ठेकेदार के प्रति उनका रवैया नहीं बदला तो उनको औकात में लाना समाजवादी लोग जानते हैं। इस मौके पर श्री यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के रामदास यादव तारकेश्वर यादव अमित गिरी आनंद यादव विश्वजीत दत्त आदि उपस्थित थे।