सीतारामपुर। सीतारामपुर बोका बाबा मंदिर के बाहर कुल्टी विधायक के प्रयास से रेलवे की ओर से लगा 4 एलएडी स्ट्रीट लाइट पोल लगा। इस संदर्भ में भाजपा कुल्टी विधानसभा सभा के उपाध्यक्ष सह समाजसेवी एवं वार्ड 18के कन्वेनर टिंकु वर्मा ने कहा कि कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार कुछ दिन पहले वार्ड 18 के बोका बाबा मंदिर का दर्शन करने आये थे। तभी स्थानीय लोगों ने मंदिर के समक्ष लाइट के लिये आवेदन और निवेदन किया था। वर्मा ने कहा कि वार्ड 18 का कन्वेनर होने के नाते मैंने भी स्थानीय लोगों की लाइट समस्या से विधायक जी को अवगत किया। उसके बाद लाइट समस्या समाधान हेतु कुल्टी विधायक ने रेलवे टीम के साथ दोबारा बोका बाबा मंदिर का दौरा किया। बोका बाबा मंदिर के समक्ष 12 घण्टा स्ट्रीट लाइट लग गया है। वर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों में काफ़ी खुशी का माहौल है। बोका मंदिर में आने वाले भक्त भी काफ़ी खुश है। मंदिर के समक्ष पीडब्लूडी रास्ते से आने जाने वालों के लिये भी अच्छा हो गया है।