सांकतोड़िया।नए वर्ष में कोल इंडिया के कर्मचारियों को यह खुशखबरी मिली है .एक जनवरी से कोयला भविष्य निधि में ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट होगा. ऑनलाइन क्लेम से सीएमपीएफ दफ्तर के चक्कर लगाने से कोयलाकर्मियों को मुक्ति मिल जाएगी. सी-केयर्स पोर्टल में कोयला कर्मियों से संबंधित आंकड़े एवं लेजर इंट्री का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह कोयला सचिव ने सीएमपीएफ कमिश्नर के साथ समीक्षा बैठक में एक जनवरी से ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट शुरू करने को कहा है. ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट के लिए सी-केयर्स पोर्टल तैयार किया गया है. उक्त पोर्टल के माध्यम से ही सेवानिवृत्ति के बाद पीएफ राशि निकासी के लिए क्लेम किया जाएगा.उक्त पोर्टल पर ही कोलियरी, एरिया से लेकर कोयला भवन तक क्लेम को फाइनल कर ऑनलाइन फाइल सीएमपीएफ को भेजी जाएगी. इसके बाद सीएमपीएफ की ओर से क्लेम सेटलमेंट कर पीएफ की राशि ऑनलाइन बैंक खाते में भेज दी जाएगी.
वित्त मंत्रालय ने 7.6% ब्याज दर को मंजूरी दी है- कोयला खान भविष्य निधि (सीएमपीएफ) ने वित्तीय वर्ष-2022-23 के लिए बीते सितंबर माह में बोर्ड बैठक में 7.6 प्रतिशत ब्याज दर का निर्णय लिया था। बोर्ड के उक्त प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। सीएमपीएफ प्रबंधन की ओर से इस आशय की सूचना बोर्ड सदस्यों को पत्र जारी कर दे दी गई है।
