
रानीगंज—: अंडाल ब्लॉक के खासकाजोरा कोलियारी मे सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ, श्री मदभागवत कथा मे कथा वाचिका देवी चित्र लेखा जी सात दिनों तक अपनी मधुर बांणी से श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा,कलश यात्रा कथा स्थल से शुरु होकर पुरे खासकाजोरा कोलियरी का परिक्रमा करते हुए खासकाजोरा सुर्य मंदिर तलाब मे जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश स्थापित किया, श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे मुख्य यजमान के रूप मे मनोज नोनिया उनकी धर्म पत्नी वंदना देवी ने सीर पर कलश और मनोज नोनिया ने अपने सीर पर गीता रखकर कलश यात्रा के साथ परिक्रमा करते हुए सफल बनाया,

श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन कर्ता विशुणदेव नोनिया ने बताया गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमे 251 कलश लेकर महिलाओं बालिकाओं ने हिस्सा लिया, इसके अलावे कलश यात्रा मे हजारों भक्त गण शामिल हुए ,इस कलश यात्रा का सारा खर्च काजोरा के श्री राम सेवा समिती ने उठाया, और उनकी टीम के रबि दास, मनोज सिंह, सिकंदर नोनिया,अमरजीत नोनिया,महेंद्र साव तथा समस्त सदस्य गण शामिल हुए।
