बराकर में बिजली की आंख मीचोली

 

बराकर : बराकर मे लगातार हो रही विधुत (बिजली) की लोड शेडिंग से उपभोक्ताओं की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में बताया जाता है की पिछले कुछ दिनों से बराकर व आस पास के इलाके मे बिजली की लोड शेडिंग काफी हो रही है । जिससे उपभोक्ताओं को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लोगो ने बताया कि आधुनिकता के इस दौर में अब लोगो के घर मे लालटेन या दिया नही रहता है । इतना ही नहीं अब तो लोग राशन दुकानों से किरोसीन तेल भी नही लेते है । जिस कारण रात के समय बिजली लोड शेडिंग होने पर उन्हे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । चारो ओर अंधकार ही अंधकार छा जाता है । छात्र छात्राओं का पढ़ाई भी प्रभावित होता है । वही बराकर चेंबर ऑफ कामर्स वरिष्ट सदस्य सुशील अग्रवाल ने कहा अभी कुछ दिनों से बिजली की लोड शेडिंग अधिक हो रही है । बराकर एक ब्यवसाई क्षेत्र है । जहां लोगो की सुरक्षा तथा असमाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 32 कैमरा लगाए गए है । परतु बिजली कट जाने पर तथा अंधकार हो जाने पर बाजार में लगे कैमरा की दृष्टि भी अवरुद्ध हो जाती है । जो सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है । यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया चेंबर की ओर से बिजली विभाग को मांग पत्र देकर समस्या से अवगत करा कर समाधान की करने की मांग की जाएगी ।

वही ब्यवसाई प्रकाश चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों से बिजली के आने जाने का कोई ठिकाना नहीं रहता है । उन्होंने बताया की बिजली कट जाने से उम्रदराज लोगो को काफी कठिनाई होती है । क्योंकि हम जैसे लोगो की दृष्टि कमजोर होती जिस कारण बिजली चले जाने पर वृद्ध लोगो को ज्यादा परेशानी होती है । उन्होंने कहा की आज कल दो मिनट मे कई बार बिजली आती जाती है । जैसे लगता है की मैन स्विच के पास कोई बच्चा पहुंचकर स्विच बार बार आन ऑफ कर रहा हो । वही विधुत विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार क्षेत्र मे विभाग द्वारा लगाए गए केवल तार जिससे विधुत प्रवाहित होकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है । वह काफी पुराना होने के कारण कमजोर भी हो चुका है । तथा समय समय पर तेज आवाज के साथ ब्लास्टिंग होकर बिजली कट जाती है । अतः बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को इन समस्याओं को ध्यान मे रखकर केवल तार का नवीनीकरण कर या कोई अन्य आधुनिक तरीके से इसका निदान करना चाहिए ताकि लोगो को तथा उपभोक्ताओं को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *