पांडवेश्वर। आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर एवं पांडवेश्वर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने रविवार को
भाजपा नेता के पिता जी के निधन पर उनके घर पांडवेश्वर विधानसभा के रामनगर पहुंचे, इस मौके पर भारी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित मौजूद थे। जितेंद्र तिवारी ने कहा की कंचन मंडल हमारे पुराने मित्र और भाजपा कर्मी है, उनके पिता जी रामपदो मंडल का निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ और समय मिलने पर इनके इस दुख की घड़ी में शोक व्यक्त करने उनके घर आ गया, पूर्व विधायक ने कहा की पांडवेश्वर का जब मै विधायक था तो में इसे अपना घर मान लिया और इस विधानसभा से मुझे बहुत प्यार है,भले में हार गया लेकिन पांडवेश्वर की जनता के साथ में हर समय दुख सुख का साथी हूं और रहुगा, इस दौरान विधायक के साथ भाजपा कर्मी प्रहलाद साव, अरुण भारती, देव पासवान समेत भारी संख्या में भाजपा कर्मी व समर्थक मौजूद थे,