सिलीगुड़ी, 7 दिसंबर । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एक ऑटो चालक को प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ऑटो चालक का नाम समीर राहा है।
गुरुवार को प्रधान नगर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना अंतर्गत इलाके में तीन पहिया वाहनों से मादक पदार्थ की तस्करी होने का गुप्त सुचना मिली थी। इसी सूचना पर बीती रात सर्किट हाउस संलग्न इलाके में अभियान चलाकर एक ऑटो को संदेह के आधार पर जांच की गई। जांच के दौरान ऑटो से 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके ऑटो चालक समीर राहा को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।