सड़क पर पलटी बिस्कुट से लदी लॉरी में लगी आग

Lorry laden with biscuits overturned on the road and caught fire

जलपाईगुड़ी। जिले के फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाईपास रोड संलग्न बिस्कुट से लदी एक लॉरी पलटने से आग लग गई। घटना देर रात फांसीदेवा थाना अंतर्गत फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाईपास रोड के काशीराम जोत इलाके की है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बिस्कुट से लदी एक लॉरी अचानक देर रात करीब डेढ़ बजे सड़क किनारे पलट गई। जिससे सड़क पर बिस्कुट बिखर गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ बिस्कुट लूटने में जुट गई। घटना के देर बाद अचानक लॉरी में आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर फांसीदेवा थाने की पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?