सिविल लाइंस से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के मेगा रोड़ शो में दिखा जन सैलाब


असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा, राज्यसभा से सांसद घनश्याम तिवाडी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व महापौर निर्मला नाहटा, भाजपा महामंत्री रणजीत सिंह सोडाला सहित कई दिग्गज हुए शामिल, राष्ट्रहित में कांग्रेस को उखाड़ फैंकनें का लिया संकल्प

पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी बोले, भाजपा लाओ, सिविल लाइंस बचाओ


भाजपा महामंत्री रणजीत सिंह सोडाला बोले जन सैलाब में जनता से मिले प्यार ने भाजपा की जीत तय कर दी है

रोड शो शामिल किया गया बुल्डोजर भी, गोपाल शर्मा बोले, ‘अब मोदी का विकास और अराजकता फैलाने वालों पर योगी का बुलडोजर दोनों सिविल लाइंस में साथ साथ चलेंगे

जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोपाल शर्मा ने आज प्रचार के अंतिम दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में भव्य और विशाल रोड शो के जरिए लोगों तक अपनी पहुंच बनाई। प्रचार का शोर थमने से पहले गोपाल शर्मा ने पूरा प्रयास किया कि वह जन जन तक पहुंचे और उनसे मिलकर वोट मांगे। रोड शो की शुरुआत गुर्जर की थड़ी से हुई जिसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा, राज्यसभा से सांसद घनश्याम तिवाडी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व महापौर निर्मला नाहटा और भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रंजीत सिंह सोडाला भी मौजूद रहे। गोपाल शर्मा ने विजय रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए लोगों से उनके वोट मांगे और यह विश्वास दिलाया कि वह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में कोई कमी नहीं रखेंगे। रोड़ शो के दौरान जबरदस्त जन सैलाब उमड़ा, और जिसमें जमकर मोदी और भारत माता के जयकारे लगे।

गोपाल शर्मा को आज रोड शो के पूरे मार्ग में लोगों का अपार उत्साह देखने को मिला। जिसमें बड़े बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और बच्चों और युवाओं ने जय श्री राम का उद्घोष किया। महिलाएं भी छत की मुंडेरों से रोड शो के मार्ग पर फूल बरसा रही थी और जगह जगह रोड शो को रोककर गोपाल शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन और सम्मान किया जा रहा था। रोड शो गुर्जर की थड़ी से शुरू होकर कटेवा नगर, श्याम नगर, जनपथ, रामनगर, सोडाला, सुशीलपुरा, हसनपुरा रेलवे स्टेशन, बनीपार्क होता हुआ सुभाष नगर और अंत में शास्त्री नगर कांवटीया सर्किल पर पहुंचा। रोड शो के समापन पर गोपाल शर्मा ने वाहन पर खड़े खड़े ही सभी कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित किया और 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को मत एवं समर्थन देने की अपील की। गोपाल शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बहुमत से विधानसभा पहुंचे इस बात का लोगों को ध्यान रखना है। तभी प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से लोगों को मुक्ति मिल पाएगी।

हमें बाबर या औरंगजेब का शासन चाहिए या राम लला का? जनता तय कर चुकी है?

रोड़ शो के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि अपना भारत राम लला का स्थान है या बाबर या औरंगजेब का। यह जनता बखूबी जानती है देश में राम लला का शासन होगा या बाबर और औरंगजेब का। यह 25 नवंबर को जनता तय कर देगी।
देशभक्त जनता तय कर चुकी है जनता को राहुल गांधी जैसा नेतृत्व चाहिए या नरेन्द्र मोदी जैसे मजबूत नेता। देश की सीमाओं के साथ आंतरिक सुरक्षा कितनी अहम है कांग्रेस के लोग भी यह समझ चुके हैं, इसलिए काफी कांग्रेसियों ने मुझे व्यक्तिगत कहा है कि
हमारे लिए देश प्राथमिकता में है, हम आपको वोट देंगे।

झलकियों का रहा आकर्षण
रोड शो के आगे आगे झांकियां चल रही थी। जिनमें भारत माता, खाटू श्याम जी, गणेश जी और राम दरबार वाहनों पर सजे हुए चल रहे थे। रोड शो में आज बुलडोजर भी आकर्षण का केंद्र रहा। इन वाहनों के पीछे सैकड़ों की तादाद में मोटरसाइकिल और स्कूटरों पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा हाथ में लिए कार्यकर्ता चल रहे थे। जिनके साथ बड़ी संख्या में कार और जीप भी मौजूद थी। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता रोड शो के पूरे मार्ग में जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। रोड शो के दौरान डीजे की धुनों पर देशभक्ति गीतों ने देशभक्ति से सराबोर माहौल बनाया।
रोड शो में सुशीलपुरा और हसनपुरा में एहतियात के तौर पर भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के जवान भी साथ में चल रहै थे। गोपाल शर्मा के साथ में मेजर जनरल अनुज माथुर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?