बीकानेर में मोदी का मेगा रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर में मेगा रोड शो : जनता का खुली जीप में सवार होकर किया अभिवादन

खुली जीप में सवार मोदी ने किया लोगों का अभिवादन

बीकानेर । विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी क्रम में संभाग मुख्यालय बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से अपना रोड शो शुरु किया।

सोमवार सायं 5:51 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शुरु हुआ। इससे पहले मोदी ने जूनागढ़ जिले की सात विधानसभा सीटों से भाजपा उम्मीदवारों से मुलाकात की। इनमें बीकानेर पूर्व से सिद्धीकुमारी, पश्चिम से जेठानंद व्यास, लूनकरनसर से सुमित गोदारा, नोखा से बिहारीलाल बिश्नोई, श्रीकोलायत से अंशुमान सिंह, खाजूवाला से डॉ. विश्वनाथ, श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत के अलावा भाजपा नेता दीपक पारीक और मेयर सुशीला कंवर शामिल थे।

दो विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरु हुए रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे रूट पर दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने मोदी पर जमकर फूल बरसा की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी जीप में सवार रहे। रोड शो शार्दूल सिंह सर्किल, हेड पोस्ट ऑफिस, चौखूंटी पुलिया, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राऊण्ड होते हुए गोकुल सर्किल तक रहा। बीकानेर पूर्व में जूनागढ़ से रोड शो की शुरुआत हुई। बीकानेर पश्चिम में चोखुंटी रेलवे क्रॉसिंग से एंट्री करेगा, जो ढाई किलोमीटर के बाद गोकुल सर्किल पर पूरा होगा।

रोड शो में गूंजा मोदी-मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में बैरिकेट्स के बाहर बड़ी संख्या में खड़े प्रशंसकों, भाजपा कार्यकर्ताओं के मोदी-मोदी के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। विशेष वाहन पर राजस्थानी साफा पहने मोदी सड़क किनारे खड़े लोगों व समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। मोदी का रोड शो रोशनी घर चौराहा तथा ओवरब्रिज पार कर रहा था, उस समय ब्रिज के दोनों ओर व ब्रिज के नीचे के लोग उनकी एक झलक कैमरे में कैद करते दिखे।

मोदी पर हुई पुष्पवर्षा

जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक साढ़े तीन किलोमीटर लंबे रोड-शो रूट पर मोदी ने रास्ते में दोनों ओर और घर की छत पर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इससे पहले शुरूआत में मोदी के रोड शो के आगे दूर तक महिलाओं का जत्था भी पैदल चला।

कई जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाए गए। जूनागढ़, शार्दूलसिंह सर्किल, सिटी पैलेस होटल, हनुमान मंदिर, रोशनी घर चौराहा, जस्सूसर गेट और एमएम ग्राउंड में सांस्कृतिक मंच पर कालबेलिया नृत्य दिखाया गया साथ ही रौबिलों ने पुष्पवर्षा की गयी।

सुरक्षा में 250 अफसर और 1200 पुलिसकर्मी तैनात

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 250 पुलिस अधिकारी के साथ 1200 जवान भी तैनात किए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?