हुगली । षष्ठी के दिन ही चंदनगर के एक जगद्धात्री पूजा मंडप में आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू किया गया। पूजा मंडप को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया। आग कैसे लगी इसकी जांच अग्निशमन विभाग कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानकुंडू स्टेशन रोड पोस्ट ऑफिस लेन स्थित आमरा सबाई क्लब के पूजा मंडप में आग लगी। मंडप के पास ही एक पुलिस बूथ था। आग लगने की खबर मिलते ही वहां से पुलिसकर्मी तुरंत पहुंच गए। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद मंडप की बिजली काटकर आग बुझाने का काम शुरू हुआ।
पूजा आयोजकों ने सोमवार को बताया कि आग से मंडप क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की घटना की खबर मिलते ही चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। इस घटना में किसी भी आगंतुक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।