कोलकाता, 12 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल की वैश्विक पहचान बन चुकी दुर्गा पूजा के लिए पंडालों का उद्घाटन आज गुरुवार से ही शुरू हो जा रहा है। हालांकि अभी देवी पक्ष शुरू नहीं हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पितृ पक्ष में ही वर्चुअल जरिए से पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी। इस रेस में भाजपा भी पीछे नहीं रहना चाहती। प्रदेश भाजपा की ओर से केंद्र के बड़े नेताओं को दुर्गा पूजा उद्घाटन के लिए पत्र लिखा गया था। सूत्रों ने बताया है कि पार्टी की ओर से मूल रूप से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बंगाल बुलाने की पेशकश की गई थी। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बंगाल भेजा है।
भाजपा लंबे समय से कोलकाता और आसपास के इलाकों में दुर्गो पूजा के आयोजन में सत्तारूढ़ तृणमूल की विशेष उपस्थिति को मात देने की योजना बना रही है।
मध्य कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर पर होने वाली पूजा, जिस पर सजल घोष और उनके पिता प्रदीप घोष का नाम है। यह अब शहर में एकमात्र भाजपा की पूजा के रूप में जानी जाती है। पूजा का उद्घाटन 2021 में तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया था। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पिछले साल उद्घाटन किया था। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस बार नड्डा इस पूजा के उद्घाटन में आ रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तरी कोलकाता के कई पूजा स्थलों पर जाने का कार्यक्रम है। हालांकि, नड्डा शहर में किस किस पूजा में जाएंगे, इसकी अंतिम सूची अभी तैयार नहीं हुई है। पार्टी की ओर से उत्तर कोलकाता सांगठनिक जिला अध्यक्ष तमोघन घोष इस मुद्दे को देख रहे हैं।